नई दिल्ली। IND A vs PAK A Final : नए क्रिकेट सत्र शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं एक बार फिर कल भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। दरअसल श्रीलंका में चल रहे पुरुष इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रविवार (23 जुलाई) को भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमें आमने-सामने होंगी।
यह रोमांचक मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में पाकिस्तान पर आसान जीत हासिल की थी।
जानें कब खा और कैसे देखें मैच
- भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच कब होगा?
दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच रविवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा। - भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। - भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। - भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच कहां देख सकते हैं?
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच फाइनल मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच को फैनकोड एप और वेब साइट पर देख सकते हैं।