IND Defeats SA : पहले अर्शदीप ने दिया झटका, फिर डेब्यू मैच में साईं सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक, दक्षिण अफ्रिका को मिली 8 विकेट से मात, सीरीज में भारत 1-0 से आगे

Spread the love

 

नई दिल्ली। IND Defeats SA : भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। केएल राहुल आज भारतीय टीम की कप्तानी संभाली। दक्षिण अफ्रीका ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन इसकी कीमत बहुत महंगी पड़ गई।

अर्शदीप सिंह ने आज सपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है। अर्शदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए और 5 वाइड बॉल डाली है। वहीं आवेश खान ने भी जबरदस्त बॉलिंग की है। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोया। लेकिन साईं सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाया साथ ही श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा। भारत ने दक्षिण अफ्रिका को 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ वनडे श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे हो गई है।

भारत

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रिका

रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *