Ind vs Afg 2nd T20 : 14 माह के बाद टी20 में किंग कोहली की वापसी, रोहित शर्मा की निगाहें प्रयोग पर! देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Spread the love

 

नई दिल्ली। Ind vs Afg 2nd T20 : भारत और अफगानिस्तान के बीच आज श्रृंखला का दूसरे टी 20 मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडिम में खेला जाना है। तीनों मैचों की टी20 सीरीज में भारत की पहली जीत के बाद आज दूसरा मैच खेला जाना है। यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए ख़ास होने जा रहा है। टीम में 14 महीने के बाद किंग विराट कोहली की वापसी होने जा रही है।

वहीं टीम लीडर रोहित शर्मा का यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज है। जिसके चलते वह पिछले मैच में वाशिंगटन सुंदर को 19 ओवर दिया था। उसी तरह इस मैच में रोहित की निगाहें प्रयोग पर रहने वाली है। विराट कोहली मोहाली के मैच में नहीं खेले थे। जाहिर इस मुकाबले में सारी निगाहें विराट और पहले मैच में शून्य पर रनआउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार/आवेश खान।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *