IND vs AFG : भारत ने 8 विकेट से जीता मैच, अफगानिस्तान की लगातार दूसरे

Spread the love

 

नई दिल्ली। IND vs AFG : भारत ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान लगातार अपना दूसरा मैच हार गया है। अफगानिस्तान ने पहली पारी में खेलकर भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने शतक (131) जड़ा और विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया।

भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 8 विकेट और 90 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर जगह बना ली ही। वहीं इंडियन टीम की नेट रन रेट +1.500 हो गया है।

Read More : IND vs AFG : अफगानिस्तान ने जीता टॉस, भारत करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs AFG : अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान हशमतउल्लाह शाहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। भारत के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे उन्होंने 39 रन देकर 4 विकेट लिए। दो विकेट हार्दिक पांड्या ने झटके।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *