राजकोट। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 3 ODI मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 353 रन का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 352 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।