नई दिल्ली। IND vs AUS T20 In CG : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी 5 T20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच शाम सात बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस आधा घंटा पहले यानी 6:30 बजे होगा।
Read More : IND vs AUS Toss Update : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, सूर्या ने प्लेइंग-11 में किए बदलाव
बता दे कि यह प्रदेश के लिए दूसरा इंटरनेशनल मैच हैं। जिसके कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को देखने के लिए प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है। इससे पहले टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के साथ मैच खेल चुकी हैं।
आज शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
आज शाम 6 बजे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे। जिन्हें देखने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों समर्थकों की भीड़ पहुंचने वाली हैं। दोनों टीमें कल यानी 30 नवंबर को प्रैक्टिस करेगी। क्रिकेटरों के होटल से स्टेडियम पहुंचने तक विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।