IND vs AUS T20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, SKY बने कप्तान, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका…

Spread the love

नई दिल्ली। IND vs AUS T20 Series : वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाले सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाया गया है।

Read More : IND vs AUS T20 : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, राजधानी में होगा इंडिया – ऑस्ट्रेलिया का मैच, BCCI ने लगाई मुहर

चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर रहे आलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। साथ ही संजू सैमसन और शाहबाज़ अहमद को टीम में मौका मिला है। बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्नम में होगा। 26 नवंबर को दूसरा टी-20 तिरुवनंतपुरम, तीसरा 28 नवंबर को गुवाहटी में होगा। चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर, पांचवां और आखिरी मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार हैं-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *