Live Khabar 24x7

IND vs AUS T20 WC : आज खेला जाएगा महामुकाबला, भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की होगी चुनौती, जानें संभवित प्लेइंग-11

June 24, 2024 | by Nitesh Sharma

ind vs aus

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। IND vs AUS T20 WC : आज भारतीय टीम सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए क्वाटर फाइनल साबित होने वाला हैं। दरअलस इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम सेमीफइनल में पहुँच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया मैच हारी तो टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा रहेगा। यदि आज ऑस्ट्रेलिया हार गई और अफगानिस्तान कल खेले जाने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम का सफर खत्म हो जाएगा वहीं अफगान टीम सेमीफइनल में पहुंच जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 24 जून को सेंट लूसिया के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सेंट लूसिया के स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मैच शुरू होगा। हालांकि भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस शाम 7:30 बजे होगा।

Read More : IND vs BAN : आज बांग्लादेश से होगा भारतीय टीम का सामना, कोहली की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता! प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव

हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 मुकाबले खेलें जा चुके हैं। इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है। दरअसल, भारत ने कंगारूओं को टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अब तक कुल 19 बार हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया महज 11 मैच जीत सकी है। इसके अलावा 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना कुल 5 बार हुआ है, जिसमें से भारतीय टीम ने 3 मैच अपने नाम की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच में जीत हासिल की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), वॉर्नर, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.

RELATED POSTS

View all

view all