नई दिल्ली। IND vs AUS, U19 WC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज रविवार 11 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। कप्तान उदय सहारन की अगुवाई में जहां टीम इंडिया खिताब जीतने का सिक्स लगाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ह्यू वेइब्गेन के नेतृत्व में खिताब का चौका लगाने के लिए पूरा जोर लगाएगी। ऐसे में दर्शकों को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले एक नजर डालते हैं, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों पर।
भारत के युवा क्रिकेटर रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतकर रिकॉर्ड छठा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली सीनियर टीम को वैश्विक मंच पर झटका दिया था, जिससे उदय सहारन की अगुआई वाली टीम का ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को हराकर खिताब जीतना सुखद होगा।
भारत की अंडर-19 टीम ने 2012 और 2018 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस चरण के खिताबी मैच में भी वह प्रबल दावेदार होगी। भारतीय टीम हमेशा आयु वर्ग के टूर्नामेंट में ‘पावरहाउस’ रही है और इस टूर्नामेंट में नौवीं बार फाइनल में पहुंचना इसका प्रमाण है।