IND vs AUS WTC Final Day-1 : स्मिथ की फिफ्टी, हेड ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 238/3

Spread the love

लंदन। IND vs AUS WTC Final Day-1 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

फिलहाल तीसरा सेशन जारी है और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 226 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 53 और ट्रेविस हेड 99 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। हेड करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और छठे शतक के करीब हैं। स्मिथ 38वीं फिफ्टी जमा चुके हैं।

मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। उनसे पहले डेविड वार्नर 43 रन और उस्मान ख्वाजा जीरो पर आउट हुए। वार्नर को शार्दूल और ख्वाजा को सिराज ने आउट किया। बता दें कि बालासोर रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के खिलाडियों ने अपनी बांह पर काली पट्‌टी बांधकर उतरे।


Spread the love