Live Khabar 24x7

IND vs BAN : आज बांग्लादेश से होगा भारतीय टीम का सामना, कोहली की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता! प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव

June 22, 2024 | by Nitesh Sharma

ind vs ban

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। IND vs BAN : भारतीय क्रिकेट टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से एंटिगा में खेला जाएगा। वहीं टॉस आधा घण्टा पहले 7:30 बजे होगा। इस सीजन में रोहित शर्मा का बल्ला अबतक कुछ खास नहीं चला है। उन्होंने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। USA के खिलाफ भी 3 रन बनाए। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 3 रन बनाकर चलते बने। वहीं विराट का बल्ला भी इस सीजन में विफल रहा हैं। ऐसे में आज विराट को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जा सकता है। वहीं ऋषभ पंत से ओपनिंग कराया जा सकता हैं।

Read More : IND Vs AFG : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी
दोनों टीमें T20 अंतरराष्ट्रीय में आठ बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते है जबकि एक मैच ड्रा रहा था। अफगानिस्तान अपनी पिछली भिड़ंत में भारत के खिलाफ पहली बार जीत के काफी करीब पहुंचा था, लेकिन दूसरे सुपर ओवर में हार गई थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

RELATED POSTS

View all

view all