IND Vs BAN Semi Final : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दी करारी मात, फाइनल में मारी एंट्री, देश के लिए एक और सिल्वर मेडल पक्का

Spread the love

IND Vs BAN Semi Final : एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफइनल मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। यह मुकाबला हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला गया। मैच को भारतीय टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत की टीम अब फाइनल में प्रवेश कर गई है और इसी के साथ एक और सिल्वर मेडल देश के लिए पक्का हो गया है।

इस मैच में भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो एकदम सही साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से साई किशोर ने तीन विकेट चटकाए। इस तरह भारत को 97 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत के लिए इस मैच में तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा। 40 रन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बनाए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *