राजकोट। IND vs ENG 3rd Test : आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम आज दो विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू की। यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज पहले सेशन में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 290 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन और बेन फोक्स छह रन बनाकर नाबाद हैं। अश्विन के बिना चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम को आज के पहले सत्र में उनकी कमी नहीं खली। इस सत्र में इंग्लैंड ने 26 ओवर में 83 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट चटकाए।
इसमें जसप्रीत बुमराह को एक विकेट और कुलदीप के दो विकेट शामिल हैं। बुमराह ने रूट (18) को पवेलियन भेजा। वहीं, कुलदीप ने बेयरस्टो को खाता नहीं खोलने दिया। साथ ही शतकवीर बेन डकेट को पवेलियन भेजा। डकेट 153 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से इंग्लिश टीम अभी भी 155 रन पीछे है। टीम इंडिया चाहेगी कि इससे पहले ही इंग्लैंड को ऑलआउट किया जाए।