धर्मशाला। IND vs ENG 5th Test Day-1 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से खेला जा रहा हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने हुए इंग्लैंड की टीम सस्ते में ऑल आउट हो गई। हालांकि ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बाकी बल्लेबाज मौके का फायदा नहीं उठा सके और पूरी टीम 218 रनों पर ढ़ेर हो गए।
Read More : IND VS ENG 3rd Test : राजकोट में भारत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 434 रन से दी करारी शिकस्त
भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके। वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। यानी इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए।
वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इस हिसाब से भारत अभी भी इंग्लैंड से 83 रन पीछे है। कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम को एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। वह 58 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोएब बशीर ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों स्टंप कराया।