IND vs ENG T20 WC : आज खेला जाएगा महामुकाबला, 2022 मिली हार का बदला लेने अग्रेजों से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें संभावित-11

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। IND vs ENG T20 WC : भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। इससे पहले ही भी दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। तब इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका होगा।

Read More : T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह, अफगानिस्तान को चटाई धुल

टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इंग्लैंड ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को करारी शिकस्त दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य तैयार किया था जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में हासिल कर लिया था। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

दोनों टीमों की संभावित-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले.

 


Spread the love