IND vs ENG Test Series : भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट नहीं खेलेंगे किंग कोहली, सामने आई ये वजह?
January 22, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। IND vs ENG Test Series : 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों का सीरीज खेला जाएगा। जिसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत पहुँच गई हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी दी हैं। बीसीसीआई ने विराट कोहली को लेकर एक प्रेस रिलीज़ जारी की, जिसमें भारतीय बैटर के नाम वापस लेने के कारणों का खुलासा किया गया। इसमें ये भी बताया गया कि उनके रिप्लेसमेंट का एलान जल्द ही किया जाएगा।
Read More : IND vs ENG : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने रखा 230 रनों का लक्ष्य, रोहित ने बनाए 87 रन, अब गेंदबाजों को दिखाना होगा कमाल…
कोहली ने वापस लिया नाम
प्रेस रिलीज़ में लिखा गया, “विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस लेने की गुज़ारिश की है।” आगे लिखा गया, “विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की और ज़ोर देकर कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, कुछ निजी हालात उनकी मौजूदगी और अविभाजित ध्यान का मांग करते हैं।”
रिलीज़ में आगे लिखा गया, “बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है और टीम मैनजमेंट ने स्टार बैटर का सपोर्ट किया और उन्हें सीरीज़ में बाकी सदस्यों के शानदार प्रदर्शन करने की काबिलयत पर भरोसा है।” आगे कहा गया, “बीसीसीआई मीडिया और फैंस से इस वक़्त विराट कोहली की निजिता का सम्मान करने की गुज़ारिश करती है और निजी कारणों पर अटकलें लगानें से बचें। फोकस भारतीय टीम को सपोर्ट करने पर रहना चाहिए।”
RELATED POSTS
View all