मुंबई। IND vs NZ 1st SF : विजय रथ पर सवार भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से कल यानी 15 नवंबर को भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच इस महामुकाबले की मेजबानी मुंबई का वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम करेगा।
बता दे कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड से साल 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, कीवी टीम आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
Read More : IND vs NZ : 273 रन पर ढेर हुई पूरी न्यूजीलैंड टीम, शमी ने झटके 5 विकेट, अब भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा कमाल
कब और कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस का सिक्का मैच से आधे घंटा पहले उछाला जाएगा।
कहां देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच का लाइव टेलिकास्ट?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
कहां देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।