IND vs NZ 1st Test Day-3 : न्यूजीलैंड ने लगाया रनों का अंबार, टीम इंडिया पर हासिल की भारी-भरकम लीड, रचिन ने ज्यादा शतक

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

बेंगलुरु। IND vs NZ 1st Test Day-3 : भारतीय टीम को 46 पर समेटने के बाद कीवी बल्लेबाजों ने पहली पारी में 402 रन बनाए है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 356 रन की बढ़त हासिल की। रचिन रवींद्र ने 134 रन की शानदार पारी खेली। अपनी 157 गेंद की पारी में रचिन ने 13 चौके और चार छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीन विकेट पर 180 रन से आगे खेलना शुरू किया और 222 रन जोड़ने में बाकी बचे सात विकेट गंवाए। डेरिल मिचेल (18), टॉम ब्लंडेल (5), ग्लेन फिलिप्स (14) और मैट हेनरी (8) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद रचिन ने टिम साउदी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभाई। रचिन ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा, जबकि साउदी ने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक लगाया।

अर्धशतक लगाने के बाद साउदी सिराज का शिकार बने। वह 73 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। एजाज चार रन बना सके। भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।


Spread the love