Live Khabar 24x7

IND vs NZ 2nd Test : भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, 113 रनों से हारा मैच, यशस्वी के आलावा सारे बल्लेबाज फेल

October 26, 2024 | by Nitesh Sharma

ind vs nz

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

पुणे। पुणे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी हैं। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को 113 रन से जीत लिया है। साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 156 रन पर समाप्त हुई थी। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 103 रन के बढ़त के साथ बैटिंग करने उतरी और अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए। इस तरह उन्हें कुल 358 रन की बढ़त हासिल हुई थी।

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 42 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25+ का आंकड़ा नहीं छू सका। कप्तान रोहित शर्मा आठ रन, शुभमन गिल 23 रन, विराट कोहली 17 रन, ऋषभ पंत खाता खोले बिना, सरफराज खान नौ रन और रविचंद्रन अश्विन 18 रन बनाकर आउट हुए। आकाश दीप एक रन बना सके और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

RELATED POSTS

View all

view all