IND vs PAK CWC 2023 : भारत-पाक महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को 191 रन पर ढेर कर दिया है। टीम इंडिया के लिए पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। गेंदबाजी करने वालों में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही ऐसे रहे जिन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। पाक के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली।