Live Khabar 24x7

IND vs PAK : आज भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, गिल की वापसी से टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत! जानें दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

October 14, 2023 | by livekhabar24x7.com

अहमदाबाद। IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच में रोहित शर्मा के कंधों पर भारतीय टीम का दारोमदार रहेगा, वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। अभी तक इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान ने अपने दोनों शुरुआती मैचों में दमदार जीत हासिल की थी। अब देखने वाली बात रहेगी कि आज कौन बाजी मारेगा।

आपको बता दें कि अभी तक ODI वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सात मैच खेले गए है और सारे मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। आज भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 8-0 करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं कल कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि गिल पूरी तरह फ़ीट हो चुके हैं। जिससे टीम इंडिया और भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद शकील, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

RELATED POSTS

View all

view all