IND vs SA 2nd Test : अफ्रीका ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में किए ये बदलाव
January 3, 2024 | by livekhabar24x7.com
IND vs SA 2nd Test: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया है। रवींद्र जडेजा और मुकेश कुमार की वापसी हुई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ट्रिस्टन स्टब्स और लुंगी एंगिडी को शामिल किया गया। चोट के कारण कप्तान तेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर डीन एल्गर ने कमान संभाली है। एल्गर के करियर का यह आखिरी टेस्ट भी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।
RELATED POSTS
View all