IND vs SA T20 WC Final 2024 : आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, भारतीय धुरंधरों के सामने होगी आफ्रिकी टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11
June 29, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। IND vs SA T20 WC Final 2024 : आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला हैं। यह मैच बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। आज टीम इंडिया के पास 17 सालों का सूखा खत्म करने का मौका रहेगा। दरअसल, टीम इंडिया तकरीबन 17 सालों से टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही है। अंतिम बार धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम के पास पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है।
हेड टू हेड आंकड़े
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 फॉर्मेट में 26 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 14 बार हराया है, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी
RELATED POSTS
View all