कोलम्बो। IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने एक बार टॉस अपने नाम कर लिया हैं। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। रियान पराग को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया गया है जबकि केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।