नई दिल्ली। IND Vs SL Final : भारत ने आज कोलंबो में कमाल का खेल दिखाते हुए श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में हुए फ़ाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों को पिच में स्विंग की मदद मिली। पहले ओवर से विकेटों की बरसात शुरू हुई। फिर मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट। पहली पारी 50 रन पर समाप्त हो गई।
जिसके बाद इस सीरीज में पहली बार ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने शुभमन गिल का बढ़िया साथ निभाया। दोनों ने मिलकर 37 गेंदों पर 51 रन स्कोर करते हुए एशिया कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत के लिए यह गौरव का क्षण है। साल 2018 के 5 साल बाद भारत ने एशिया कप के किताब को अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका की टीम ने आज काफी कम स्कोर किया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह बेहद कम स्कोर में से एक है। इससे पहले साउथ अफ्रिका के खिलाफ श्रीलंका 43 रन पर ढेर हुई है। वहीं पकिस्तान भी 43 रन पर वनडे मैच में ऑल आउट हो गई थी।
INDIA PLAYING :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
SRILANKA PLAYING:-
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना