नई दिल्ली। IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच आज आईसीसी 2023 का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारत का पहला विकेट कप्तान के रूप में पहली पारी के दूसरे ही बॉल पर गिर गया। लेकिन फिर कोहली-शुभमन ने पारी संभाली, जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
भारत ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाने में कामयाब हो गई है। आखिरी गेंद में रविंद्र जडेजा ने अपना वीकेट दान कर दिया। अब श्रीलंका को जीत के लिए 50 ओवर में 358 रन बनाने होंगे। भारत अभी तक टूर्नामेंट का कोई मुकाबला नहीं हारा है।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज ।
श्रीलंका की टीम
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।