IND vs SL Toss : श्रीलंका ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी

Spread the love

मुंबई। IND vs SL Toss : वर्ल्ड कप 2023 के 33 वे मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीत लिया हैं। और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया हैं। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में एक भी नहीं हारी हैं। ऐसे में भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल की जगह पक्की कर लेगी। वहीं अगर श्रीलंका यह मैच हारती है तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

Read More : IND vs SL : विजय रथ बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से होगा मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पिच रिपोर्ट
वानखेड़े के मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और यहां पर रन बनाना काफी आसान रहता है। साउथ अफ्रीका ने इसी मैदान पर दो मैचों में 350 प्लस का टारगेट खड़ा किया है।

भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की प्लेइंग-11
पथुम निशंका, दुमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस(कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, हेमंता, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, महीष तीक्ष्णा, कसुन रंजीथा, दिलशान मधुशंका।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *