नई दिल्ली। IND vs WI 1st ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक 139 वनडे मैच खेले गए है जिनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 70 मैचों में जीते है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 63 मैच जीतने में सफल रही है।
मैच की डिटेल
दिनांक और समय: बृहस्पतिवार, 27 दिसंबर रात 07:00 बजे
ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स: डीडी स्पोर्ट्स, फैनकोड और जियो सिनेमा
स्थान: केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल पर कुल 45 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें 24 मौकों पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ और ओशाने थॉमस।