Live Khabar 24x7

IND vs WI 1st T20 : टीम इंडिया का फ्लॉप शो! आखिरी 5 ओवर में 37 रन नहीं बना सके IPL के धुरंधर, विंडीज ने 4 रन से जीता मैच…

August 4, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। IND vs WI 1st T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। हारे हुए मैच में विंडीज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 रन से जीत लिया।

इससे पहले विंडीज कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए। टीम इंडिया 150 रन के आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

तिलक वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सूर्यकुमार यादव ने 21, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19, अक्षर पटेल ने 13, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह ने 12-12 रन बनाए। ईशान किशन छह और शुभमन गिल तीन रन बनाकर आउट हुए।

आखिरी पांच ओवर में चाहिए थे 37
भारत को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन बनाने थे। उस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था। हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन क्रीज पर थे। यहां से लग रहा था कि टीम इंडिया लक्ष्य को आसानी से जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

RELATED POSTS

View all

view all