Live Khabar 24x7

IND vs WI 1st T20 : आज से टी20 सीरीज का आगाज, भारतीय युवा खिलाड़ी दिखाएंगे कमाल, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

August 3, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। IND vs WI 1st T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले 5 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। टीम के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव को नियुक्त किया गया हैं। मैच रात 8 बजे शुरू होगा। आज टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकती हैं। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिलने की उम्मीद है।

6 महीने बाद T20 फार्मेट खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पिछला टी20 मैच टीम इंडिया ने एक फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद टीम टेस्ट या वनडे ही खेल रही है। पिछले छह टी20 मैचों में भारत ने चार जीते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से और उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी 2-1 के अंतर से ही अपने नाम किया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/उमरान मलिक/आवेश खान।

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स/शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड/ओडियन स्मिथ, अकील होसेन , अल्जारी जोसेफ/ओशाने थॉमस।

RELATED POSTS

View all

view all