IND vs WI 1st Test : वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में बुधवार को भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक इतिहास रच दिया। वे अपने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र के विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए, जब उन्होंने पहले दिन टेगेनरीन चंद्रपॉल को आउट किया। अश्विन ने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें टेस्ट के तीसरे दिन अपने पहले टेस्ट के दौरान टेगेनरीन के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था।
36 वर्षीय अश्विन ने युवा टेगेनरीन को आउट किया और अपने करियर के दौरान पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले विश्व क्रिकेट के केवल पांचवें गेंदबाज बन गए। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर, इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम और पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम शामिल हैं।
उन्होंने कल अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए। इसी के साथ अश्विन पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की लिस्ट में शामिल हो गए। वे भज्जी से सिर्फ 9 विकेट पीछे हैं। इसके अलावा उन्होंने कल 33वीं बार किसी एक इनिंग में पांच विकेट हॉल लिया। इस मामले में वो भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले से बस पीछे रह गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 35 बार यह कारनामा कर चुके हैं।
मैच का हाल
डोमिनिका टेस्ट में पहले दिन स्टंप के समय टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। आज टीम इंडिया बेहतरीन रन रेट के साथ रन बनाने की कोशिश करेगी। टेस्ट रैंकिंग के नंबर-1 गेंदबाज अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।