IND vs WI 1st Test : 45 रन बनाते ही शिखर पर पहुंच जाएंगे जायसवाल, यशस्वी पारी की बदौलत तोड़ देंगे धवन का रिकॉर्ड, जानें क्यों होगा तीसरा दिन खास?

Spread the love

रायपुर। IND vs WI 1st Test : सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। यशस्वी ने 70वें ओवर में अपने पदार्पण टेस्ट में अपना शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है, साई के साथ जायसवाल घर से बाहर टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बन गए।

वहीं आज यानी टेस्ट मैच के तीसरे दिन 45 रन बनाते ही यशस्वी शिखर धवन का रेकॉर्ड तोड़ देंगे। जिंहोने अपने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे अधिक 187 रनों की पारी खेली थी। धनवान ने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे। वहीं रोहित ईडन गॉर्डंस पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन की पारी खेल चुके हैं। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भारतीय डेब्यू टेस्ट में 150 से अधिक रन की पारी नहीं खेल सका है।

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर थे। जिन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में शतक जमाया था। जयसवाल के सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया था। हालांकि, जयसवाल घर से बाहर पहली बार टेस्ट शतक बनाने वाले केवल सातवें भारतीय बल्लेबाज और 13 वर्षों में पहले बल्लेबाज हैं। 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 120 रन बनाने वाले सुरेश रैना भारत के बाहर डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज हैं।

उनसे पहले 2013 में शिखर धवन और 2018 में पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगा चुके हैं। टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले अंतिम तीन भारतीय मुंबई के खिलाड़ी रहे हैं – रोहित, शॉ और श्रेयस अय्यर। इस टेस्ट से पहले जायसवाल ने अपने करियर में केवल 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, लेकिन नौ शतकों के साथ उनका औसत 80 से अधिक है, जिसमें पिछले साल दलीप ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में 265 रन की शानदार पारी भी शामिल है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *