IND vs WI 2nd Test Day-2 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत की पहली पारी 438 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद हैं। वेस्टइंडीज को एकमात्र झटका तेजनारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच कराया।
बता दे कि शुक्रवार को भारत ने चार विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया। विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाकर इसे खास बनाया। वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनके टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा। वहीं, ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक रहा। इसके बाद जडेजा ने भी टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाया।