नई दिल्ली। IND vs WI 2nd Test : भारतीय टीम इन दिनों कैरेबियाई देश के दौरे पर हैं। जिसका दूसरा टेस्ट मैच आज से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। पहले मैच की बात करे तो भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रन से मुकाबला जीता था। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
वेस्टइंडीज की टीम में हो सकता है बदलाव
दूसरे टेस्ट में वेस्टंडीज की टीम में एक बदलाव हो सकता है. तेज गेंदबाज शैनन गेबरियल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. इसके अलावा दूसरे टेस्ट के लिए टीम में केविन सिंकलेयर की भी शामिल किया है. जोमेल वरीकन की जगह प्लेइंग इलेवन में सिंकलेयर को शामिल किया जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज – क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, जरमैन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, रेमैन रीफर, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सेंकलेयर, शैनन गेबरियल, रहकीम कॉर्नवाल, और अल्जारी जोसेफ.