नई दिल्ली। IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कुछ ही देर बाद त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस अपने नाम कर लिया हैं। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। भारत की ओर से मुकेश कुमार आज अपना डेब्यू मैच खेलेंगे।
पहले मैच की बात करे तो भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रन से मुकाबला जीता था। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज – क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, जरमैन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, रेमैन रीफर, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सेंकलेयर, शैनन गेबरियल, रहकीम कॉर्नवाल, और अल्जारी जोसेफ.