नई दिल्ली। IND vs WI 3rd T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाएगा। भारतीय टीम के सामने करो या मरो की स्थिति हैं। क्योंकि युवाओं से भरी टीम इंडिया ने सीरीज के दोनों मुकाबले गवाएं हैं, वहीं अगर आज जीत नहीं मिली तो सीरीज हार का सामना करना पड़ेगा।
टीम इंडिया आखिरी बार वेस्टइंडीज से द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 2016 में हारा था। वहीं, अब टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद 0-2 से पीछे है। अगर आज हार्दिक कितीम हारी तो 7 साल बाद सीरीज गवानी पड़ेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन/यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।