Live Khabar 24x7

IND vs WI ODI Series : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेगा ये भारतीय तेज गेंदबाज, टीम मेंबर्स के साथ लौटे घर, सामने आई वजह

July 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। IND vs WI ODI Series : आज से शुरू भारत और वेस्टइंडीज के बीच ODI सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि एक भारतीय तेज गेंदबाज को इस पूरी सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया हैं। जिसके बाद वह अन्य टीम मेम्बर्स के साथ भारत वापसी कर चुके हैं।

म्मिली जानकारी के अनुसार, आगामी एशिया कप के चलते भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रेस्ट दे दिया गया हैं। वह अन्य टीम मेंबर्स रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश वापस लौट आए हैं। वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें रेस्ट देने का फैसला लिया गया है।

Read More : IND vs WI 2nd Test : आखिरी दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए बनाने होंगे 287 रन, तो भारत को चाहिए 8 विकेट

IND vs WI ODI Series : बता दें कि वनडे सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, लेकिन सिराज टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से वह वापस भारत आ गए हैं।

अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमरान मलिक हैं। इसका मतलब है कि अब इन चार में से तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है। सिराज के वापस भारत आने से मुकेश कुमार के डेब्यू करने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं।

 

RELATED POSTS

View all

view all