IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 5 T20 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे खेलते नजर आएंगे। मुकेश कुमार की जगह खलील अहमद को मौका मिला है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे : तदिवनाशे मारुमनी, वेस्ले मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा।