IND-W vs BAN-W Squads : बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की खुली किस्मत, तो ये प्लेयर्स हुए बाहर

Spread the love

नई दिल्ली। IND-W vs BAN-W Squads : भारत के बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के लिए भारतीय टीम की घोषणा (Team India-W Announce) कर दी गई है। इस बार कुछ नए खिलाड़ियों की किस्मत खुली है। तो कुछ को इस बाहर बाहर रखा गया अहइ। इस सीरीज 9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने जा रही है। इंडियन टीम ने इस बार क्वाड में 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की, जिसमें दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को बाहर रखा गया।

Read More : IND Team Announce : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सेलेक्टर्स ने युवाओं पर जताया भरोसा

इन्हें नहीं मिली जगह

फास्ट बॉलर रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल को मौका नहीं दिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने है।

इनकी खुली किस्मत

मीरपुर के शेर-ए-बँगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस श्रृंख्ला के सभी 6 मैच खेले जाएंगे। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेगी, वहीं उनका साथ उपकप्तान स्मृति मंधाना देंगी। हालांकि ऋचा घोष का बाहर किया जाना सबके लिए शॉकिंग है। इस फैसले के लिए कोई कारण भी नहीं बताय गया है।

भारतीय टी20 टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि।

भारतीय वनडे टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *