नई दिल्ली। IND W Vs BAN W T20 : ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकीय।
114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 16.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 21 रन के कुल स्कोर तक शेफाली वर्मा (0) और जेमिमा रोड्रिग्स (11) आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
कप्तान हरमनप्रीत ने 35 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा मंधाना ने 34 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून ने दो विकेट, मारुफ़ा अख्तर ने एक विकेट लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहीं शोर्ना अख्तर ने नाबाद 28 रन बनाए। वहीं शोभना मोस्तरी ने 23 रन औऱ शाति रानी ने 22 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम के लिए मीनू मणि, पूजा वस्त्रकर और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।