IND W vs PAK W : विमेंस एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, शाम 7 बजे शुरू होगा मैच

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। IND W vs PAK W : एशिया कप के पहले मैच में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज पाकिस्तान से भिड़ेगी। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है। बता दे की इंडिया ने चार में से तीन बार एशिया कप का टी20 खिताब जीता और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है।

विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। साथ ही साथ पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है। इस महीने की शुरुआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ की थी। जबकि तीन टी20 मैचों में से दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। वहीं पाकिस्तान को मई में हुई सीरीज में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी।

इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था। बताते चले की भारत और पाकिस्तान महिला एशिया कप मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा। और फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

ये हैं एशिया कप के लिए दोनों टीम-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव , श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान), इरम जावेद, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, सिदरा अमीन, नजीहा अल्वी, सैयदा अरूब शाह, नशरा सुंधू, तस्मिया रुबाब, ओमाइमा सोहेल, तुबा हसन.


Spread the love