नई दिल्ली। India Chief Selector : पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को BCCI ने टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। उन्होंने चेतन शर्मा की जगह ली है। बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद चेतन शर्मा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था और पिछले 5 महीनों से टीम इंडिया को नए सेलेक्टर की तलाश थी।
बता दें कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर की मौजूदा सैलरी 1 करोड़ रुपये है, लेकिन इस सैलरी को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अजीत अगरकर को चीफ सेलेक्टर के लिए अब 1 करोड़ रुपये नहीं, बल्कि 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार अजीत अगरकर इसके लिए पहले तैयार नहीं थे। उन्होंने इस पद की जिम्मेदारी लेने के लिए बीसीसीआई के आगे दो बड़ी शर्ते रखी थी। उन्होंने कहा था कि सेलेक्टर को जो सैलरी दी जाती वह काफी कम है। दूसरा उन्हें इस पद के अलावा कोई प्रोफेशनल काम करने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। वह कमेंटेटर और कोच के तौर पर चीफ सेलेक्टर से ज्यादा पैसा कमा सकते है।