पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला तीसरा मेडल, स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, CM साय ने दी बधाई
August 1, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन की मेंस कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है। स्वप्निल कुसाले का ओलंपिक में ये डेब्यू था। जिसकी शुरुआत ही उन्होंने मेडल के साथ की है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर बधाई दी है।
CM साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में देश के बेटे स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। आपकी इस उपलब्धि से देश गौरवान्वित हुआ है। पूरे भारतवर्ष को आप पर गर्व है। आपको बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। जय हिन्द।”
RELATED POSTS
View all