India squad for Ireland T20Is : आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तानी, रिंकू सिंह को मिला मौका

Spread the love

 

नई दिल्ली। India squad for Ireland T20Is: अगस्त महीने में भारतीय टीम का आयरलैंड दौरा होने जा रहा है। जिसके लिए BCCI ने टीम की घोषणा कर दी है। इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हांथों में होगी। जसप्रीत बुमराह ने टीम में करीब 10 महीने बाद वापसी की है। तीन टी-20 मैचों की सीरीज 18 से 23 अगस्त के बीच खेली जाएंगी।

भारतीय टीम का ऐलान

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को भी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है।

भारत की नियमित टी20 टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी और सिराज इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी एक बार फिर टी20 टीम में नहीं चुना गया है। रोहित और विराट 2022 टी20 विश्व कप के बाद से भारत के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेले हैं।

टी20 सीरीज शेड्यूल

18 अगस्त: पहला टी20 (मलाहाइड)
20 अगस्त: दूसरा टी20 (मलाहाइड)
23 अगस्त: तीसरा टी20 (मलाहाइड)


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *