India Squad For Zimbabwe Series : जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, शुभमन गिल को बनाया गया कप्तान, इन्हें भी मिला मौका
June 24, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। India Squad For Zimbabwe Series : जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां BCCI ने आज यानी सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ये टीम 6 जुलाई से पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए भारत का कप्तान बनाया गया है। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के 14वें कैप्टन हैं।
इस सीरीज के लिए विश्व कप में खेल रहे सीनियर्स खिलाड़ियों सहित ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उम्मीद के मुताबिक सीनियरों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव समेत कई वरिष्ठों को आराम दिया गया गया है।
ZIM के खिलाफ भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
RELATED POSTS
View all