India tour of Zimbabwe : टीम इंडिया में जिम्बाब्वे दौरे के लिए बदलाव, दो मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा शामिल

Spread the love

 

नई दिल्ली। India tour of Zimbabwe : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरा करने जा रही है। इसके लिए कुछ खिलाड़ी श्रृंखला के लिए रवाना हो चुके है। इस सीरीज में वर्ल्ड कप टीम के तीन खिलाड़ी शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल बारबाडोस में आए तूफान के चलते लौट नहीं पाए है। जिसकी वजह से साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में दो टी-20 मैचों के लिए शामिल किया गया है। बता दें की 6 जुलाई से टीम इंडिया 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इस सीरीज में टीम की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी।

IND vs ZIM – शेड्यूल : 

पहला टी20 – शनिवार, 6 जुलाई
दूसरा टी20 – रविवार, 7 जुलाई
तीसरा टी20 – बुधवार, 10 जुलाई
चौथा टी20 – शनिवार, 13 जुलाई
पांचवां टी20 – रविवार, 14 जुलाई

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम :

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।


Spread the love