पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल, मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने जीता कांस्य पदक, CM साय ने दी बधाई
July 30, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशवासियों को खुशी का दूसरा मौका है। आज पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर सीएम साय ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया।
CM साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहेंगे, निश्चित ही यह गौरवपूर्ण क्षण है। पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समूचे भारतवासी आज फिर से गौरवान्वित हैं। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है। भारत की बेटी को उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं। विजय का यह क्रम जारी रहे। जय हिंद।”
RELATED POSTS
View all