कुवैत से 45 भारतीयों का शव लेकर कोच्चि पहुंचा भारतीय वायुसेना का विमान, एयरपोर्ट पर दी जाएगी श्रद्धांजलि

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का सैन्य विमान दक्षिण कुवैत के मंगाफ में आग की भयावह घटना में मारे गए 45 लोगों के शव लेकर शुक्रवार को कोच्चि पहुंच गया है। कुवैत में इस अग्निकांड में कम से कम 49 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।

Read More : https://livekhabar24x7.com/massive-fire-in-kuwait-apartment-1-person/

कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, “कुवैत में आग की घटना में 45 भारतीय पीड़ितों के पार्थिव शरीर को लेकर एक विशेष भारतीय वायुसेना का विमान कोच्चि के लिए रवाना हुआ. राज्य मंत्री @KVSinghMPGonda, जिन्होंने कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय करके शीघ्र वापसी सुनिश्चित की, वो भी इसी विमान में सवार हैं.”

इमारत में आग लगने से 40 से ज्यादा की मौत
बुधवार को मंगाफ शहर में एक छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 48 लोग मारे गए. दूतावास ने कहा कि आवास सुविधा में 176 भारतीय श्रमिकों में से 45 की मौत हो गई और 33 अस्पताल में भर्ती हैं. मृतकों में केरल के 23, तमिलनाडु के सात, उत्तर प्रदेश के तीन, ओडिशा के दो और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।


Spread the love