Live Khabar 24x7

काठमांडू जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, हादसे में 14 लोगों की मौत, 40 यात्री थे सवार

August 23, 2024 | by Nitesh Sharma

 

नई दिल्ली। नेपाल की ओर जा रही एक भारतीय यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तनहुं जिले के अबुखैरेनी क्षेत्र में बस मार्स्यांगदी नदी गिर गई। यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और अब नदी के किनारे पर पड़ी है। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 यात्री घायल हो गए है। यह बस पोखरा के मझेरी रिजॉर्ट में ठहरे भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू की ओर रवाना हुई थी। हादसे के समय बस में भारतीय यात्री सवार थे।

स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बस के नदी में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक उपाय किए हैं और राहत कार्य को प्राथमिकता दी है।

इस दुखद घटना ने स्थानीय समुदाय और यात्रियों के बीच चिंता और शोक की लहर पैदा कर दी है। प्रशासन और बचाव दल इस हादसे की सभी परिस्थितियों की गहराई से जांच कर रहे हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all