Indian Captain Ban : आउट होने के बाद स्टंप तोड़ना भारतीय कप्तान को पड़ा भारी, ICC ने दो मैच का लगाया बैन

Spread the love

नई दिल्ली। Indian Captain Ban : एक मैच के दौरान आउट होने पर अंपायर के फैसले से नाखुश भारतीय कप्तान ने बैट को स्टंप पर दे मारा। इस घटना के बाद भारतीय कप्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिसके लिए ICC ने उनपर दो मैच का बैन भी लगा दिया है। हालांकि जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि खिलाड़ी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली हैं।

बता दें कि भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश में वनडे सीरीज के बाद अंपायरिंग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने साफतौर पर कहा था कि, अगली बार बांग्लादेश दौरे पर जब वह टीम के साथ आएंगी तो इसके लिए तैयार रहेंगी। इतना ही नहीं अंपायर के फैसले से गुस्सा होकर उन्होंने स्टंप पर भी बैट मारा था। इन दो वाकियों के बाद जब ट्रॉफी दोनों टीमें शेयर कर रही थीं उस दौरान भी हरमनप्रीत का बर्ताव बांग्लादेशी टीम के साथ सही नहीं था।

इसको देखते हुए मेजबान टीम नाराज होकर वहां से चली भी गई थी। अभी तक फिलहाल इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है लेकिन हरमनप्रीत कौर को बैन की खबरों के बीच बड़ा नुकसान जरूर उठाना पड़ा है।

Indian Captain Ban : आईसीसी ने जानकारी दी कि “पहली घटना विशेष रूप से तब हुई जब कौर ने भारत की पारी के 34वें ओवर में स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर स्लिप में कैच आउट दिए जाने के बाद अपने बल्ले से विकेटों पर प्रहार करके निराशा व्यक्त की।”

लेवल 2 के अपराध के लिए कौर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर तीन डिमेरिट अंक प्राप्त हुए। उन्हें ‘अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने’ से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।”

Read More : IND W Vs BAN W T20 : भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम, कप्तान हरमनप्रीत ने जड़ा पचासा

कौर पर “अंतर्राष्ट्रीय मैच में हुई एक घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना” से संबंधित लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, जब दोनों टीमें ट्रॉफी के साथ फोटो के लिए पोज कर रही थीं, तब अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी।”

Indian Captain Ban : आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि हरमनप्रीत ने अपराध स्वीकार कर लिया है। आईसीसी ने कहा, “भारतीय कप्तान ने अपराध स्वीकार कर लिया और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अख्तर अहमद द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों पर सहमति व्यक्त की। परिणामस्वरूप, औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी और दंड तुरंत लागू किया गया।”

टीम को हुआ बड़ा नुकसान

Indian Captain Ban : दरअसल यह झटका इस विवाद से जुड़ा नहीं है बल्कि आईसीसी की ताजा महिला वनडे रैंकिंग से जुड़ा है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं उपकप्तान स्मृति मंधाना को इससे फायदा मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में सस्ते में आउट हुईं भारतीय कप्तान को दो स्थान का नुकसान हुआ है।

वह अब छठे से आठवें स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं मंधाना को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें से छठे स्थान पर आ गई हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *